उर्सु लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में “उड़ान सपनों की” वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन!

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ स्थित उर्सु लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव “उड़ान सपनों की” का भव्य एवं रंगारंग आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ क्षेत्र के सांसद  राधेश्याम राठिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सरकार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अपने उद्बोधन में सांसद  राधेश्याम राठिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ संस्कार अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान करते हुए बच्चों को मोबाइल से उचित दूरी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया, ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें। वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों ने देशभक्ति, बाल मजदूरी उन्मूलन तथा खेल-खेल में शिक्षा जैसे विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुन एवं पुष्पवर्षा के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उर्सु लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में “उड़ान सपनों की” वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन


और वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का शैक्षणिक के साथ-साथ रचनात्मक और सामाजिक विकास भी निरंतर होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post