दो पिकअप व एक ट्रेक्टर से भरी अवैध धान जब्त!

 


जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध रूप से धान खपाने की कोशिशों पर जशपुर पुलिस सख्त निगरानी बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी, सतत पेट्रोलिंग एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बीती रात थाना तुमला, फरसाबहार एवं चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में अवैध धान परिवहन करते हुए दो पिकअप एवं एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। पुलिस ने कुल 84 क्विंटल धान जप्त कर संबंधित वाहनों सहित आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया है। वहीं थाना तुमला एवं फरसाबहार क्षेत्र में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ धान खपाने के संदेह में लाए जा रहे पिकअप वाहनों से क्रमशः 24 क्विंटल एवं 20 क्विंटल धान बरामद किया गया, जबकि चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेज 40 क्विंटल धान परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया गया। सभी मामलों में वाहन चालक मौके से फरार पाए गए, जिनके संबंध में जांच जारी है।

वहीं एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध धान परिवहन एवं बिचौलियों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post