'जतन' बना विशेष बच्चों के लिए आशा का केंद्र डीईआईसी रायगढ़!

रायगढ़। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र ‘जतन’ (डीईआईसी), रायगढ़ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संवेदनशील और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। 13 फरवरी 2016 को स्थापित यह केंद्र विकासात्मक देरी, शारीरिक, श्रवण, वाणी एवं सीखने संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को पूर्णतः निःशुल्क विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध करा रहा है।

प्ले-स्कूल जैसे सहज एवं बालमैत्री वातावरण में संचालित इस केंद्र में बच्चे बिना भय और तनाव के उपचार से जुड़ते हैं। स्थापना से अब तक 19,683 बच्चों का परीक्षण, मूल्यांकन एवं उपचार किया जा चुका है। यहां शिशुरोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, विशेष शिक्षक, स्पीच थेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, काउंसलर सहित बहुविषयक टीम सेवाएं दे रही है।

केंद्र में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न लर्निंग प्रॉब्लम, देर से बोलने की समस्या, ऑटिज़्म, टंग-टाई सहित श्रवण एवं शारीरिक बाधाओं का प्रभावी उपचार किया जा रहा है। टंग-टाई के उपचार से अब तक लगभग 260 बच्चे लाभान्वित हुए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार की ‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ की भावना को साकार करते हुए जिले के विशेष बच्चों के लिए आशा, भरोसे और समर्पण का प्रतीक बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post