अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश कार्यसमिति में विवेक पांडे एवं उमा यादव को मिली अहम जिम्मेदारी!



धरमजयगढ़। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया गया है। इसी क्रम में धरमजयगढ़ के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकार विवेक पांडे तथा उमा यादव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें,समिति के पदाधिकारियों ने नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि विवेक पांडे और उमा यादव लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल्यों का पालन करते आ रहे हैं। उनके अनुभव, कार्यशैली और पत्रकार हितों के प्रति समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए संगठन ने उन्हें यह दायित्व प्रदान किया है।

और वहीं आगे प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पर दोनों नवनियुक्त सदस्यों ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।

और वहीं नियुक्ति की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल बन गया। अनेक पत्रकार साथियों एवं शुभचिंतकों ने विवेक पांडे और उमा यादव को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post