धरमजयगढ़। खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में इस साल क्रिकेट का महाकुंभ होने जा रहा है। छ.ग. सर्व आदिवासी समाज द्वारा 'भगवान बिरसा मुंडा कप 2026' का आयोजन किया जा रहा है। क्या है इस प्रतियोगिता की खासियत और क्या हैं इनाम,
धरमजयगढ़ की पावन धरा पर पहली बार पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 'भगवान बिरसा मुंडा वीरता कप 2026' के नाम से होने वाली यह प्रतियोगिता आगामी 01 फरवरी 2026 से शुरू होगी। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
प्रतियोगिता की मुख्य बातें:
इस टूर्नामेंट में विजेता और उप-विजेता टीमों पर इनामों की बौछार होने वाली है:
प्रथम पुरस्कार: ₹1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये)
द्वितीय पुरस्कार: ₹55,555 (पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपये)
इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज के लिए 3100 रुपये और बेस्ट बॉलर व बेस्ट बल्लेबाज के लिए 2100-2100 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है।
विशेष आकर्षण: मैच के दौरान लगातार 6 छक्के लगाने या 6 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को ₹1111 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
आयोजन और अतिथि:
कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिदार जी कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी डीएफओ और तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वहीं समापन समारोह में रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी और धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया जी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
नियम और शर्तें (V.O.):
आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता में कुल 48 टीमें हिस्सा ले सकेंगी। मैच 8-8 ओवरों के खेले जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया जाएगा। प्रवेश शुल्क 5555 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे जमा करने के बाद ही टीम का नाम फिक्सचर में शामिल होगा।
अगर आप भी अपनी टीम को इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो पोस्टर पर दिए गए संपर्क नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।